(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कार्यवाहक कमांडेंट माधब चन्द्र घोष (द्वितीय कमान अधिकारी) के दिशा-निर्देशानुसार सीमा चौकी बनकटी द्वारा पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के साथ एक संयुक्त गस्त अभियान चलाया गया । नाका के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 748 से लगभग 2 किलोमीटर भारत की ओर, फारेस्ट गेस्ट हाउस के पास, भारत से नेपाल की ओर जा रहे दो नेपाली नागरिकों उपेन्द्र बहादुर शाह, उम्र 24 वर्ष, पुत्र- खड़क बहादुर शाह, निवासी नगर पालिका बूढीगंगा , वार्ड संख्या-04, थाना-बमका, जिला- बाजुरा (नेपाल) एवं जनक बहादुर रोकाया, उम्र 25 वर्ष, पुत्र रंग रोकाया, निवासी- नगर पालिका बूढीगंगा , वार्ड संख्या-04, थाना-बमका, जिला- बाजुरा (नेपाल) को रोका गया । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर उनकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान दोनों नेपाली नागरिकों से 11.97 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई । पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उक्त मादक पदार्थ को नेपाल में ऊँचे दामों पर बेचने हेतु ले जा रहे थे । दोनों अभियुक्तों को जब्त की गई ब्राउन शुगर सहित विधिक कार्रवाई पूर्ण कर पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के सुपुर्द किया गया । 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर चौकसी एवं सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *