(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) 08 नवम्बर, लखीमपुर।अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा लखीमपुर के मीरपुर रसौरा तिराहा रामापुर रोड पर आयोजित विराट नारी उत्कर्ष समारोह आयोजन के तीसरे दिन घर-घर देव स्थापना अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आईं गायत्री परिवार की महिला कार्यकर्ताओं को प्रातः काल शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली नायक श्यामा राठौर व उनकी सहायक ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा तिलक अभिनन्दन करके घर-घर देव स्थापना अभियान के लिए रवाना किया गया। गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने बताया गायत्री परिवार द्वारा वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक करोड़ देव परिवार बनाने का संकल्प लिया गया है। उसी क्रम में लखीमपुर में पहली बार घर-घर देव स्थापना की गई है। इसके लिए शहर में 3 महीने से अधिक समय से पंजीकरण चल रहे थे। आयोजन मंडल के उदय सिंह ने बताया देवस्थापना अभियान के लिए 71 टोलियाँ बनाई गईं। प्रत्येक टोली में देव स्थापना किट के साथ दो महिला कार्यकर्ताओं को शामिल किया। इन टोलियों को गायत्री परिवार की मोटीवेटर बहनें अपने मोहल्लों लेकर गईं जहां पूर्व चयनित घरों में टोली की बहनों द्वारा देव स्थापना कराई गई। देव स्थापना के साथ परिवारों को परिवार निर्माण के लिए उपयोगी साहित्य का सेट, पीतवर्णी धर्म पताका, युग निर्माण सत्संकल्प पत्रक और घर के बाहर द्वार पर चस्पा करने के लिए गायत्री परिवार देव परिवार पट्टिकाएँ भी दी गईं। मीडिया प्रभारी अनुराग मौर्य ने बताया आयोजन के दूसरे दिवस संध्याकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र पाठक के संयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें सीतापुर, आगरा सहित कई जनपदों की 150 कन्याओं ने प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान प्रभाकर सक्सेना, मान सिंह, जगराम, आर एस पाल, सुनील जायसवाल, सियाराम जायसवाल, घनश्याम जी, ओम बिंदु मौर्य, बालकराम, अजीत, गंगासागर वर्मा, राम खेलावन निषाद, जगदीश शरण मौर्य, नंद किशोर गुप्ता आदि जनपदीय और प्रांतीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *