पलिया कलां (खीरी) आज दिनांक 06.11.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा सीमा चौकी बनकटी के अंतर्गत आने वाले गाँव बनकटी में वाइब्रेंट विलेज के युवाओं के उत्थान एवं कौशल विकास के उद्देश्य से 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सफलतापूर्वक समापन किया गया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2025 से 06 नवम्बर 2025 तक संचालित किया गया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी जैसे — कंप्यूटर का परिचय, एम.एस. ऑफिस, इंटरनेट का उपयोग, टाइपिंग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना तथा रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए तैयार करना था । इस प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन माधब चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी, 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की अध्यक्षता किया गया । इस अवसर पर विजयेन्द्र कुमार (उप-कमांडेंट), 39वीं वाहिनी, निरीक्षक विनोद खोजा (समवाय प्रभारी बनकटी) तथा वाहिनी के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे । अपने संबोधन में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी ने उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी एवं कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करती रहेगी ।