थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर के मैदान से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, पुलिस कर्मियों, पत्रकारों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।रैली में शामिल प्रतिभागियों ने “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” और “रन फॉर यूनिटी” के नारों से पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह दौड़ कन्हैयालाल बल्लभदास पेट्रोल पंप तक पहुंची और वहीं से वापस लौटकर पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौड़, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला, गन्ना समिति चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू, इंद्रजीत सूरी, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. आई.ए. खान, इश्तियाक खान, डा०इजहार खान, सुखविंदर सिंह, विशाल पाराशर, दि किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के जीएम रमेश कुमार तथा थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार पुलिस टीम के सहयोग से किया गया। सभी ने लौहपुरुष सरदार पटेल के आदर्शों वह देशभक्ति की भावना को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और सद्भाव को बनाए रखने का संकल्प लिया।