(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) दुधवा टाइगर रिजर्व पलिया के पर्यटन सत्र 2025 -26 का शुभारंभ 01 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे होगा। शुभारंभ के सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,विशिष्ट अतिथि के रूप में रोमी साहनी विधायक पलिया उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अनिल कुमार भा0 प्रा0 से0
प्रमुख सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश सरकार, सुनील चौधरी भा0 व0 से0 प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन, श्रीमती अनुराधा वैमुरी भा 0व 0से 0प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश सरकार भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर टाइगर रिजर्व दुधवा के सभी अधिकारी गण , कर्मचारी व आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवतपूजन अर्चन करके दुधवा के वन क्षेत्र में प्रवेश द्वार कि फीता काट करके प्रातःकाल 8:30 बजे होगा।