
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) 39वीं वाहिनी एसएसबी के निर्देशन में चल रहा है 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण।39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर सीमा चौकी बनकटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटी के सचिवालय में 18 अक्टूबर 2025 से 06 नवम्बर 2025 तक 20 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण का संचालन बनकटी के इंस्पेक्टर विनोद खोजा द्वारा किया जा रहा है। इसमें थारू जनजाति के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे आने वाले समय में कंप्यूटर ज्ञान के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकें।प्रशिक्षण के दौरान इंस्पेक्टर विनोद खोजा ने थारू जनजाति के बच्चों को कंप्यूटर से जुड़ी हुई बुनियादी जानकारियाँ दीं और जीवन में उसके महत्व को भी समझाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान सफलता की पहली सीढ़ी है, और इस क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सीमावर्ती बच्चे भी सरकारी व निजी क्षेत्रों में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
