पलिया कलां ( खीरी) निर्दोष थारू समाज पर मुकदमे समाप्त करवाने के लिए आज विधायक रोमी साहनी कुछ थारू समाज के प्रधानों के साथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिले।
समाजवादी पार्टी की सरकार में थारू समाज पर 2012 से 2016 तक वोटर लिस्ट ले करके वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ मृतकों एवं कुछ 80 साल के बुजुर्गों के खिलाफ हजारों की संख्या में मुकदमा दर्ज कर दिये थे। जब कि वह निर्दोष लोग थे, । आज विधायक रोमी साहनी थारू समाज के कुछ प्रधानों को ले करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनसे निवेदन किया यह लोग निर्दोष हैं, जांच करवाकर मुकदमों को खत्म कराने की कृपा करें l