(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 27 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के तहत आयोजित होने वाले “Sardar@150 Unity March” और रन फॉर यूनिटी की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और सभी विभागों को समयबद्ध ढंग से जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए।

इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक मंजू त्यागी, अमन गिरी, विनोद शंकर अवस्थी, शशांक वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीष धारवे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को जनभागीदारी से जोड़ते हुए इसे एक जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की एकता की भावना से प्रेरणा लेते हुए “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” का संदेश हर गांव, हर स्कूल और हर युवा तक पहुँचना चाहिए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक जिला स्तरीय पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने विधानसभा वार पदयात्रा की आयोजन की तिथि और रूट पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। जिला प्रशासन को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। पदयात्रा से पहले विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, एवं स्वदेशी मेले जैसे विविध कार्यक्रम किए जाए। साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प, योग शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए।

बैठक के अंत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
*Sardar@150 Unity March” से युवाओं में जगेगी एकता और देशभक्ति की भावना : नितिन अग्रवाल*

*प्रभारी मंत्री बोले, सरदार पटेल के आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा, युवाओं से पदयात्रा में जुड़ने की अपील*

प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित होकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, MY Bharat के माध्यम से देशभर में “Sardar@150 Unity March” का आयोजन कर रहा है। यह अभियान भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल सरदार पटेल जी के जीवन को स्मरण करने का अवसर नहीं, बल्कि युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का माध्यम भी है।उन्होंने जिले के युवाओं से आग्रह किया कि वह इस ऐतिहासिक पहल से जुड़े और सक्रिय भागीदारी करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed