(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूड़ा में 39वी वाहनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समवाय बनकटी के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद खोजा ने विद्यार्थियों को अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी के लिए प्रेरित किया और उपयोगी सुझाव दिए।

इंस्पेक्टर विनोद खोजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी लंबाई, वजन और सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों (फिजिकल एक्टिविटीज) में भाग लेकर फिटनेस बनाए रखने की सलाह दी।

उन्होंने यह भी बताया कि थारू जनजाति अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अंतर्गत आती है, इसलिए थोड़ी सी मेहनत और तैयारी से इस वर्ग के छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों या अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी करने में सशस्त्र सीमा बल की बनकटी बीओपी हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहेगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेम सिंह, मुख्य आरक्षी बलकार सिंह, एसएसबी के मनोज सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *