पलिया कलां (खीरी)दिनांक: 24 अक्टूबर 2025″स्पेशल कैम्पेन 5.0″ के अंतर्गत 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा सफाई अभियान आयोजित दिनांक 24.10.2025 को कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की सीमा चौकी सुमेर में “स्पेशल कैम्पेन 5.0” के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान सीमा चौकी में सफाई कार्य किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता संदेश भी प्रसारित किए गए । कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश को सुंदर बनाती है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। सफाई अभियान के सफल आयोजन से क्षेत्र में स्वच्छता एवं जनजागरूकता का सकारात्मक संदेश गया और स्थानीय जनता ने सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की सराहना की ।