(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की अजबापुर चीनी मिल इकाई का 29वाँ पेराई सत्र आगामी 31 अक्टूबर, शुक्रवार से प्रारम्भ होगा।
महाप्रबंधक (गन्ना) डॉ. एच. के. त्रिपाठी ने बताया कि किसानों के लिए इंडेंट पर्चियाँ 24 अक्टूबर, शुक्रवार को जारी की जाएँगी। पहले चरण में मिल द्वार व कुछ बाह्य क्रय केन्द्रों हेतु पहले दिन का इंडेंट जारी किया जाएगा।उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने गन्ना ढुलाई साधन समय से तैयार कर लें तथा जिन्हें 24 अक्टूबर को पर्ची मिल जाए, वे 30 अक्टूबर से गन्ना छीलना प्रारम्भ करें ताकि गन्ने की ताजगी व वजन बरकरार रहे।डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि मिल व सभी क्रय केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण हैं तथा मिल प्रशासन किसानों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
