(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) पलिया थाना क्षेत्र के गांव अतरिया में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। इन लोगों के खेत शारदा नदी के किनारे थे। इन्होंने खेत की सफाई की सफाई के बाद नदी में नहाने गया राजा खान 14 वर्ष नदी में गहरे पानी में चला गया ।भतीजे को बचाने के लिए उसका चाचा सिरताज खान 30 वर्ष नदी में उतरा वह भी गहरे पानी के कारण डूब गया।

मृतकों की पहचान अतरिया गांव निवासी सिरताज खान (30 वर्ष), पुत्र असरफ खान और उनके भतीजे राजा खान (14 वर्ष), पुत्र खलील खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिरताज खान और उनके भाई खलील खान की खेती योग्य भूमि शारदा नदी के किनारे तलहटी में स्थित है। हर वर्ष बारिश के बाद जब नदी का जलस्तर कम होता है, तब ग्रामीण वहां जाकर खेत की सफाई कर फसल की बुवाई करते हैं। नदी में नहाने गए किशोर का पैर फिसलने पर वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में चाचा की भी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पलिया पुलिस को जैसे ही मिली थाना अध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी तुरंत ही मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और ग्राम वासियों की मदद से दोनों लोगों के शवों को निकलवा कर पी एम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed