

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) आज सीमा चौकी सुमेरनगर एवं बनकटी, 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया
“फिट इंडिया रन 6.0” के अंतर्गत 3.2 किमी दौड़ का सफल आयोजन
दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को, कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की सीमा चौकी सुमेरनगर एवं बनकटी द्वारा “फिट इंडिया रन 6.0” के अंतर्गत एक 3.2 किलोमीटर की दौड़ का सफल आयोजन किया गया ।इस दौड़ का उद्देश्य सभी जवानों और नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था । कार्यक्रम में सीमा चौकी के अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फिटनेस की महत्ता को समझते हुए इसे सफल बनाया । कमांडेंट श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने कहा कि नियमित व्यायाम और शारीरिक सक्रियता देश की सुरक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है । उन्होंने सभी से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया ।
