(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी ) नगर में दिल्ली इंपोरियम पर काम करने वाले सुरेंद्र मॉर्या की एक pulser bike यूपी 31बीपी 2052औ रेलवे स्टेशन से bike lifter ने उठा ले गया। घटना CCTV मे कैद हो गयी है लेकिन पुलिस चौकी पर FIR दर्ज नही ,हो रही है। सुरेंद्र मौर्या बहुत गरीब परिवार से है जिनकी पत्नी मरुवा पश्चिम मे अनुदेशिका के पद पर कार्यरत है। सुरेंद्र मौर्य पुत्र रामसनेही मोहल्ला -अहिरान द्वितीय पलिया कलां (खीरी)