(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)दिनांक 14.10.2025 को कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशानुसार 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में CPR Awareness सप्ताह के तहत कार्मिकों को CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के बारे में जागरूक किया गया । इस महत्वपूर्ण सत्र में डॉ. भरत सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया, डॉ. अजीत सिंह तथा अंकित दीक्षित ने भाग लिया और उन्होंने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन की प्रक्रिया, महत्व और आपातकालीन स्थिति में इसका सही तरीके से उपयोग करने के तरीकों को विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्मिकों को जीवनरक्षक तकनीक CPR की जानकारी दी गई, जिससे वे आपातकाल में तुरंत प्रभावी सहायता प्रदान कर सकें । इस पहल का उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मेडिकल आपात स्थितियों के प्रति सजग और प्रशिक्षित बनाना है । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल जवानों की जीवन रक्षा संभव होगी, बल्कि वे अपने आसपास के लोगों की भी मदद कर सकेंगे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed