(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 12 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित
पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के बीच शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा।

जनपद के कुल 10,074 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में 4,493 तथा द्वितीय पाली में 4,464 अभ्यर्थियों परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं प्रथम पाली में 5,581 और द्वितीय पाली में 5,610 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

*निरीक्षण में जुटे डीएम-एसपी, केंद्रों पर ली व्यवस्थाओं की जानकारी*
परीक्षा के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी संकल्प शर्मा स्वयं मॉनिटरिंग मोड में रहे। दोनों अधिकारियों ने जीजीआईसी, जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो तथा परीक्षार्थियों को शांत, सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण मिले। एसपी ने पुलिस बल को सतर्क और संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।

*हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, आयोग से भी रही निगरानी*
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने हेतु 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तैनात किए गए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षकों ने भी केंद्रों की सतत निगरानी की। वही इस पूरी परीक्षा में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी ने अहम भूमिका निभाई।

*एडीएम ने संभाली व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर*
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने भगवानदीन आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आर्य कन्या इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्राधिकारियों को परीक्षा के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*सकुशल संपन्न हुई परीक्षा, डीएम ने दी बधाई*
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण, नकल विहीन, सकुशल, व्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपन्न होने पर जहां एक और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने परीक्षा को संपन्न कराने में अहम किरदार निभाने वाले परीक्षा के नोडल अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्मिको को शुभकामनाएं दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed