पलिया कलां (खीरी) आज थाना क्षेत्र पलिया के ग्राम बड़ागाँव में पतवारा रोड पर सफीक पुत्र छोटकऊ द्वारा अवैध रूप से रखी गई सामग्री आतिशबाज़ी सामग्री उप जिलाधिकारी डॉ. अवनीश कुमार की उपस्थिति में की गई जब्त। पुलिस क्षेत्र अधिकारी यादवेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। तथा अवैध रूप से आतिशबाजी सामग्री रखने पर थाना पलिया में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।