पलिया कलां (खीरी)सांप के काटने से दो साल की बच्ची निशा की मौत की सूचना पर विधायक रोमी साहनी, गरीब परिवार से मिलने पहुंचे गांव दुबहा।ग्राम दुबहा कुंवरपुर कलां में कुछ दिन पहले एक दो साल की बच्ची निशा पुत्री मनीष को सांप ने काट लिया था, जिससे निशा की मौत हो गई, निशा के पिता मजदूरी करके कमाने खाने वाले व्यक्ति है। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही विधायक रोमी साहनी उनके घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाते हुए निशा के पिता मनीष को विधायक रोमी साहनी ने 20000 बीस हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता दी, इसी गांव दुबहा कुंवरपुर में मृतक त्रिभुवन के परिवार को भी विधायक रोमी साहनी ने 20000 बीस हजार रुपए की मदद दी।