(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी)लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर: लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने सुशासन और जनसुनवाई के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि *योगी सरकार की प्राथमिकता ही उनका विजन है।* *योगी सरकार द्वारा सितंबर माह* की आईजीआरएस की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लखीमपुर खीरी ने पारदर्शी, संवेदनशील और त्वरित प्रशासनिक व्यवस्था की मिसाल कायम की है। लखीमपुर खीरी को प्रदेशभर में शीर्ष स्थान शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, फीडबैक आधारित समीक्षा और पारदर्शिता पर दिया गया है।

*हर स्तर पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की जवाबदेही तय की गयी*
लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रोजाना प्राथमिकता के आधार पर जनसुनवाई का* आयोजन किया जाता है। साथ ही समस्या के समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मॉनीटरिंग भी की जाती है। उन्होंने बताया कि *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा* के अनुरूप जिले में सुनवाई से समाधान तक की नीति पर काम किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि लखीमपुर खीरी ने आईजीआरएस की सितंबर माह की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जनसुनवाई में आए हर शिकायतकर्ता की समस्या के निस्तारण के लिए प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की जवाबदेही तय की गई है। इससे न केवल शिकायतों की संख्या घटी बल्कि जनता का भरोसा भी प्रशासन पर और मजबूत हुआ है।

*डीएम बोलीं, जनता का विश्वास और टीम की मेहनत का परिणाम है प्रदेश में पहला स्थान*
आईजीआरएस रैंकिंग में पहला स्थान मिलने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जनता की शिकायतों का प्रभावी और संवेदनशील निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह उपलब्धि जिले की पूरी प्रशासनिक टीम की सामूहिक मेहनत और जनता के भरोसे का परिणाम है। हमने यह साबित किया है कि जब टीमवर्क और ईमानदारी साथ हो, तो हर लक्ष्य संभव है। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय बैठकों, विभागवार समीक्षा और डैशबोर्ड मॉनीटरिंग ने सफलता की मजबूत नींव रखी है। प्रत्येक विभाग को शून्य लंबित शिकायत का लक्ष्य सौंपा गया था, जिस पर लगातार फॉलोअप ने अद्भुत परिणाम दिए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed