(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी गोला गोकर्णनाथ निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। विश्वस्त राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि दो एक दिन में ही वह शामिल होने की घोषणा स्वयं कर सकते हैं।
बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह समाजवादी पार्टी के सांसद भी रह चुके हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने उन्हें मनोनीत करके राज्यसभा सांसद भी बनाया था। समाजवादी पार्टी में उनकी पहचान पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह और वर्तमान अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अत्यंत निकटवर्ती और विश्वसनीय लोगों में की जाती है।
रवि प्रकाश वर्मा के पिता स्वर्गीय बाल गोविंद वर्मा इंदिरा सरकार में केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रहे थे। पिता के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने इनकी माता उषा वर्मा को लखीमपुर खीरी से दो बार टिकट देकर सांसद बनने का अवसर प्रदान किया था।
रवि प्रकाश वर्मा ने अपना राजनीतिक सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था। विशिष्ट राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार या शनिवार को रवि प्रकाश वर्मा स्वयं कांग्रेस में जाने की घोषणा कर सकते हैं।