पलिया कलां (खीरी )आज के इस विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि- अनुराग नारायण वरिष्ठ एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ व विशिष्ट अतिथियों में राजकीय महाविद्यालय पलिया के प्राचार्य डॉक्टर सूर्य प्रकाश शुक्ला , विशिष्ट अतिथि बालकराम सेवा निवृत डीएसपी की उपस्थिति में कवि सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें काफी प्रसिद्ध कवि उपस्थित हो गए हैं
प्रमुख कवियों में सुमन दुबे लखनऊ, विनोद राज योगी मैनपुरी, अलका अद्भुत कासगंज, मेघ श्याम मेघ दिल्ली ,अमित शुक्ला रीवा मध्य प्रदेश ,शिवकुमार व्यास बाराबंकी, गोविंद गजब रायबरेली, हरि बहादुर हर्ष प्रतापगढ़ हैं।कवि सम्मेलन के संयोजक फारूख सरल हैं।