(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीर) श्री रामलीला दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार रात को राजस्थानी लोकनृत्य व संगीत कार्यक्रम बेबी इमरान पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ बालक राम सेवा निवृत्त डीएसपी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके किया ।कलाकारों ने मां सरस्वती और गणेश जी की वंदना करके कार्यक्रम को प्रस्तुत किया उन्होंने राजा राम रामचंद्र महाराज और सियाराम की जय करते हुए पहला भजन व अन्य गीतों को गाया ।प्रसिद्ध राजस्थानी गीत “पधारो म्हारे देश” एवं “मयूर नृत्य” पर सामूहिक नृत्य किया। अन्य हिंदी और राजस्थानी गानोंं पर भी एकल और सामूहिक नृत्य किए गये। गए पंडाल में उपस्थित सभी दर्शकों ने बड़ा आनंद लिया। सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि बालक राम जी द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया गया।