(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 05 अक्टूबर। विधान परिषद की याचिका समिति ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद लखीमपुर खीरी का दौरा किया। समिति सभापति अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्य अनूप गुप्ता और उमेश द्विवेदी खीरी पहुंचे। समिति के जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में आयोजित बैठक में सभापति अशोक अग्रवाल ने जनपद से संबंधित विभिन्न प्रेषित संदर्भों की गहन समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में समिति के निर्देश पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और अपने-अपने विभागों से संबंधित याचिकाओं की स्थिति से समिति को अवगत कराया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति अशोक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा प्रेषित संदर्भ और याचिकाओं का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जाए और उसकी सूचना समिति को समय पर भेजी जाए। याचिका समिति द्वारा भेजे गए विभिन्न संदर्भों के त्वरित निस्तारण के लिए जिले में एक विशेष सेल का गठन किया जाए, जिससे प्रकरणों की निगरानी और अनुपालन प्रभावी हो सके। जिले के अफसरो ने हर संदर्भ पर अच्छी तरह से जवाब दिए हैं। जो लंबित संदर्भ है, उनका यथाशीघ्र विस्तारण करें। जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

बैठक में समिति के सदस्यों अनूप गुप्ता और उमेश द्विवेदी ने भी विभागवार प्रस्तुतिकरण के दौरान कई बिंदुओं पर प्रश्न भी किए और अधिकारियों से उनका पक्ष भी जाना। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान एवं फॉलोअप की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में पीडी एसएन चौरसिया ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके सभी निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा। जनहित से जुड़ी प्रत्येक याचिका पर प्रशासन संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एसपी संकल्प शर्मा ने समिति के सभापति और सदस्यों को इस प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, पीडी (डीआरडीए) एसएन चौरसिया, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सभी एसडीएम सहित जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed