(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 05 अक्टूबर। रविवार को कलेक्ट्रेट से “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भव्य आगाज हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, पीडी एसएन चौरसिया संग अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम में जागरूकता सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और विभागीय टीमों से अपील की कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव, सफाई, और इलाज से जुड़ी जरूरी जानकारी दें। डीएम ने कहा कि यह सामूहिक जिम्मेदारी का अभियान है। सभी विभाग परस्पर समन्वय बनाकर काम करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े। संचारी रोग के लक्षण दिखते ही सरकारी अस्पताल से संपर्क करें।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 से 31 अक्तूबर तक चलेगा, जबकि ‘घर-घर दस्तक अभियान’ 11 अक्तूबर से शुरू होगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगी विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
टीमें सफाई, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और संभावित मरीजों की पहचान पर विशेष ध्यान देंगी।
इस दौरान डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी मिश्र, डीपीएम अनिल यादव, एसएमओ डॉ विकास, जिला मलेरिया अधिकारी हरीशंकर, ईओ संजय कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ अल्का सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।