(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)नगर के श्रीरामलीला मैदान में चल रहे दशहरे मेले में पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बौद्ध के द्वारा “राई बुन्देली लोक नृत्य कार्यक्रम”का किया गया शुभारंभ*
*कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार एवं सुविख्यात बुन्देली कलाकार बेबी इमरान, परवीन खान एण्ड पार्टी द्वारा किया जा रहा प्रस्तुत। बहुत ही सुंदर विख्यात कलाकारों के द्वारा मॉरीशस दुबई और इंडिया गेट पर भी कार्यक्रम किया गया है ।इस अवसर पर मेला कमेटी के सम्मानित सदस्य गण एवं नगर क्षेत्र के रहने वाले तथा बुंदेली लोक नृत्य को देखने वाले दर्शक काफी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।