(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा” ग्लोबल हॉस्पिटल” टेहरा रोड पर आज डॉक्टर भरत सिंह अधीक्षक सीएचसी पलिया द्वारा सील किया गया ।इस अस्पताल को 24 सितंबर को एक नोटिस भी दिया गया था कि आप अपना रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज प्रस्तुत करें पर अस्पताल ने कुछ भी नहीं प्रस्तुत किया।
2 सीजर ऑपरेशन के समाचार मिलने पर इस हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
।