(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 04 अक्तूबर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत शनिवार को तहसील मितौली में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मेगा इवेंट ‘स्वावलंबन कैंप’ का आयोजन हुआ। कैंप में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महिलापरक योजनाओं से जुड़े विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आवेदन भी प्राप्त किए। कार्यक्रम का संयोजन एसडीएम मधुसूदन गुप्ता और डीपीओ लवकुश भार्गव ने किया।
इस “स्वावलंबन मेगा इवेंट” कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, ब्लॉक प्रमुख (बेहजम) बीना राज, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद लगाए स्टालों का अवलोकन किया। पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं पांच छह माह के शिशुओं का खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया।
*योजनाओं के लाभार्थियों को मिली किट, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मानित*
इसके बाद मंच से डीएम, एसपी और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर और प्रमुख बीना राज ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्ध महिला पेंशन और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के करीब 100 लाभार्थियों को “मिशन शक्ति सीएसआर किट” प्रदान की। लाभ पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी के साथ पांच बेहतर कामकाज करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। वही 93 स्वयं सहायता समूहों को 1.84 करोड़ का सीसीएल का डेमो चेक प्रदान किया। इस किट में मच्छरदानी, छाता, पानी बोतल, दो पैकेट सेनेटरी नैपकिन, टॉर्च मय बैट्री शामिल हैं।
*डीएम-एसपी ने दिया सशक्तिकरण का संदेश*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार की योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। जरूरत इस बात की है कि महिलाएं आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लें और खुद को समाज में सशक्त बनाएं। एसपी संकल्प शर्मा ने महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।
महिलाओं की तरक्की ही समाज की असली प्रगति-जुगल किशोर : पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने कहा कि महिलाओं की तरक्की ही समाज की असली प्रगति है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहलें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।
*सुबह से उमड़ी महिलाओं की भीड़, योजनाओं के स्टॉल पर लगी लंबी कतारें*
सुबह से ही गांव-गांव से महिलाएं कैंप में पहुंचना शुरू हो गई थीं। कैंप स्थल पर महिला कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। महिलाएं विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर मौके पर ही पंजीकरण कराती रहीं। कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें पहली बार एक ही स्थान पर इतनी सारी योजनाओं की जानकारी मिली। इनकी रही मौजूदगी : इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा अमित सिंह परिहार, एसडीएम
मधुसूदन गुप्ता, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, सीओ जितेंद्र सिंह परिहार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।