( ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 03 अक्टूबर। मिशन शक्ति के तहत जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी के माध्यम से बाढ़ पीड़ित महिलाओं तक राहत सामग्री भेजी। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. रविंद्र शर्मा और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन हर पीड़ित के साथ खड़ा है। जरूरतमंदों तक त्वरित और समुचित सहायता पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रतिबद्धता और सक्रिय योगदान सराहनीय है।

यह राहत वाहन सीधे प्राथमिक विद्यालय ग्रट नंबर-12 पहुँचा, जहां रेड क्रॉस सोसाइटी उप्र के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियो ने करीब 150 बाढ़ प्रभावित महिलाओं को त्रिपाल, मच्छरदानी, भोजन पैकेट और फल बांटे।राहत सामग्री पाकर महिलाओं की आँखों में चमक और चेहरों पर मुस्कान आ गई। किसी ने कहा कि छत के लिए त्रिपाल मिल गया, अब बच्चे सुरक्षित रहेंगे”, तो किसी ने भोजन पैकेट हाथ में लेते हुए आभार जताया। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य आरेंद्र पाल सिंह, राम मोहन गुप्ता, शशांक शुक्ल, दीपक धवन, नारायण सेठ, बबीता सक्सेना, सुनीता सिंह, जोगेंद्र छावडा, रमेश चंद्र गुप्ता, अनुराग सक्सेना, डॉ रामेश्वर, आदित्य मिश्र, मुकेश शुक्ल मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed