(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) नगर में चल रहे श्री रामलीला मैदान के अंतिम दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजतिलक संपन्न हुआ इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम दिन गुरुवार को रामपाल निषाद पार्टी द्वारा भोजपुरी लोक संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की लोगों द्वारा सराहना की गई ।कार्यक्रम के प्रारंभ में उदघोषक जहीर अब्बास ने सरस्वती वंदना व‌ गणेश वंदना की इसके पूर्व लेफ्टिनेंट डीएल भार्गव जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया । जहीर अब्बास ने भगवान श्रीराम पर भजन गाकर समाज एवं देश में एकजुटता के लिए किया गया कि एक ईश्वर के दो संतान एक बना हिंदू दूसरा मुसलमान ।सभी लोगों ने करतल ध्वनि से सराहना की। इसके बाद भारतीय वेश में सुसज्जित दो बालिका कलाकारों ने सरस्वती वंदना एवं श्री राम स्तुति की “श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारणुम “पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया नृत्य बहुत ही सुंदर एवं भक्तिमय रहा सभी लोगों ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया ।इसके बाद रामपाल निषाद ने मां दुर्गा जी, शंकर जी के भजन गाकर वहवाही लूटी फिर भोजपुरी गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति पार्टी द्वारा की गई। कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा पार्टी के संचालक रामपाल निषाद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed