(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 01 अक्टूबर। बुधवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस के पुनीत अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों व पेंशनरों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह,
डीएसडब्लूओ वंदना सिंह के साथ वरिष्ठजन पेंशनर्स को माल्यार्पण एवं शाल भेटकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वरिष्ठजन को शुभकामनाएं दीं और सम्मानित किया। वरिष्ठजनो अपने अनुभव से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं तथा घर-परिवार की नींव को मजबूत करते हैं। उनके प्रति प्रेम, सम्मान और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है।
डीएम ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें सामाजिक सेवा से जुड़े रहने, संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार व तनावमुक्त दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।
प्रशिक्षु आईएएस सुश्री मनीषा ने कहा कि वरिष्ठ जन हमारी असली पूँजी हैं। उनका अनुभव हमें सच्चाई-अच्छाई का रास्ता दिखाता है। वे समाज का दर्पण, भूत-वर्तमान के श्रेष्ठ विश्लेषक और युवा पीढ़ी के सच्चे पथप्रदर्शक हैं। पीडी डीआरडीए एसएन चौरसिया ने कार्यक्रम की आवश्यकता और प्रासंगिकता बताई। डीएसडब्लूओ वंदना सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की ओर से की जाने वाली सहायता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन पेंशनर्स मौजूद रहे।