(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की कृपा से एक ही रात में 31 गांवों तक पहुंचकर माता रानी के जागरणों व भंडारों में सम्मिलित हुआ विधायक रोमी साहनी और सेवा के रूप में ₹4,00,000 की सहयोग राशि समर्पित की।
जहां-जहां माता रानी की स्तुति और भक्ति का आयोजन हुआ.. वहां जाकर आशीर्वाद लिया।मां दुर्गा सबके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वरदान दें। जनसेवा_ही_ईश्वर_सेवा नवरात्रि पलिया_परिवार।