(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 29 अक्टूबर। नवरात्र की पावन बेला पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार की सुबह धौरहरा तहसील के परिषदीय विद्यालय महादेव का आंगन किसी भव्य मंदिर सा जगमगा उठा। इसी अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए बनाए गए मिड डे मील शेड “अन्नपूर्णा कुंज” का शिलापट का अनावरण और फीता काटकर भव्य लोकार्पण किया। इस मिड डे मील शेड को “अन्नपूर्णा कुंज” का नाम स्वयं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिया है, जो विद्यालयीन पोषण और मातृ-शक्ति के आशीर्वाद का प्रतीक है। कार्यक्रम का सफल संयोजन बीडीओ संदीप कुमार ने किया।
वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच 201 नन्हीं कन्याओं को मां दुर्गा का रूप मानते हुए पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन हुआ। जब परिषदीय विद्यालय की बालिकाएं लाल चुनरी ओढ़े पंक्तिबद्ध पहुंचीं तो माहौल में ऐसी आभा बिखरी मानो नौ रूपों की देवी स्वयं अवतरित हों। डीएम और विधायक ने कन्याओं के माथे पर तिलक कर पुष्प अर्पित किए। पूजन के बाद उपहार स्वरूप हर कन्या को एक थाली, गिलास, चम्मच, पानी की बोतल, स्कूली बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर और कटर से सजी स्नेह-पोटली प्रदान की गई।
इसके उपरांत आस्था और परंपरा का संगम और गाढ़ा हुआ। अन्नपूर्णा कुंज में विधिवत कन्या भोज का भव्य आयोजन हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने स्वयं कन्याओं को दक्षिणा अर्पित की और सम्मानपूर्वक भोजन परोसा। स्वादिष्ट व्यंजनों की सुगंध और कन्याओं की खिलखिलाहट से पूरा परिसर अलौकिक लगने लगा।
*कन्याओं को मदद की नहीं बल्कि मौके की जरूरत: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आदिशक्ति के आराधना करते हुए जनपद खीरी में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” व “मिशन शक्ति अभियान” के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु जिले में आज कन्या पूजन आयोजित किया जा रहा है। कन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक है। आज कन्याओं को पूजन के साथ उपहारो की बैग में प्रदान किया जा रहा है, इसमे शामिल उपयोग की वस्तुओं का सदुपयोग करें। कन्याओं को मदद की नहीं बल्कि मौके की जरूरत है। मौका बेटियों को महान बनाएगा। एक पढ़ी-लिखी बेटी, सुरक्षित भी होती है, सम्मानित भी होती है और स्वावलंबी भी होती है।