(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) विगत वर्षों में शारदा नदी की बाढ़ में क्षेत्र को बहुत नुकसान पहुंचा है ।यहां का व्यापार, कृषि ,यातायात सभी बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी का चैनेलाइजेशन करने के लिए 22 करोड़ रुपए का ठेका दिया था। पर कार्य सही और समय से पूरा नहीं हो पाया। यही कारण है कि आज 2 सितंबर को पलिया तहसील के आधा दर्जन गांवों में पानी भर गया है पलिया- भीरा रोड पर बने रपटा पुल पर कई वर्षों बाद फिर आज सवेरे से ही पानी चलने लगा है। पानी बढ़ सकता है शारदा की बाढ़ और गांवों को अपनी चपेट में ले सकती है यह तो समय ही बताएगा । बनबसा बैराज से कल लगभग 2 लाख की उसे पानी छोड़ा गया था आज दोपहर 3:00 बजे एक 179394 क्यूसेक पानी छोड़ गया है। आज तहसील बलिया के गोविंद नगर कॉलोनी में आबादी में पानी भर गया है 150 लंच पैकेट बांटे गए हैं शाहपुर के मजरा नारायणपुर और कुंवरपुर खुर्द में भी आबादी में पानी भर गया है वहां पर 560 लंच पैकेट मांगते गए हैं और श्रीनगर के मजरा बर्बाद नगर आजाद नगर में भी पानी भर गया है वहां 400 लंच पैकेट बांटे गए हैं पूरा प्रशासन बाढ़ पर निगाह रखने के लिए लाइट है एडीएम लखीमपुर खीरी, तहसीलदार पलिया, नायब तहसीलदार पलिया सभी बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ की हालत जानने के लिए लगे हुए हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *