(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया की जनता ने पलिया रेल चलाओ आंदोलन को लेकर रेल नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है ।और सभी संगठन एक साथ होकर बड़े आंदोलन को चलाने के लिए तैयार हो गए हैं। पलिया को रेल विहीन किया जा रहा है ब्रॉड गेज लाइन नए सर्वे में भीरा, बिजुवा, निघासन होकर निकलने की केंद्र सरकार की मंशा है ।जिससे पलिया रेल से अलग हो जाएगा। व्यापारियों का व्यापार खत्म हो जाएगा, लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा। बड़े आश्चर्य की बात है सरकार विकास की बात करती है पर जहां पर चल रही मीटर गेज लाइन भी बंद हो रही है पलिया की जनता ने तय किया है कि रेल नहीं तो वोट नहीं यह तो है। पर रेल चलाने के लिए जनता बड़े से बड़े आंदोलन करेगी आज रेल चलाने को लेकर तीन ज्ञापन एक ज्ञापन केंद्र सरकार रेल मंत्री को दूसरा प्रधानमंत्री को है तीसरा जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी को है तीनों ज्ञापन उप जिलाधिकारी न्यायिक पलिया आरती यादव को सभी प्रतिनिधियों ने इकट्ठे होकर सौंपे हैं ।मुख्य रूप से सभी संगठन रेल चलाने की मांग कर रहे हैं ब्रॉड गेज लाइन पलिया से निकलने की ही मांग हैं ।मुख्य संगठनों के प्रतिनिधि इस मुहिम में शामिल हुए हैं ।मुख्य संगठनों में नगर व्यापार मंडल पलिया ,जिला उद्योग व्यापार मंडल पलिया ,बार एसोसिएशन पलिया ,पब्लिक को ऑपरेटर्स ,पलिया नगर व्यापार मंडल संपूर्ण नगर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पलिया ,मारवाड़ी युवा मंच, यथार्थ सेवा समिति, प्रतिभा फाउंडेशन, ब्राह्मण महासभा पलिया, ऑल इंडिया सिख फेडरेशन ,प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने इकट्ठे होकर के ज्ञापन दिया और नारा लगाया रेल नहीं तो वोट नहीं ।