(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 02 सितंबर। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील पलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। एसडीएम पलिया डॉ. अवनीश कुमार के साथ उन्होंने नाव से पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एडीएम ने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनका दुख-दर्द जाना और लंच पैकेट वितरित किए।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भानपुर खजुरिया, आजाद नगर, बर्बाद नगर, श्रीनगर मेला घाट और अतरिया गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर पीड़ित तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत है और किसी भी परिवार को राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
आजाद नगर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में एडीएम स्वयं मोटर बोट पर सवार होकर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उन्हें दिक्कतों के बारे में बताया। एडीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों की गति तेज की जाए और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी नियमित की जाए।
*चिकित्सा कैंपों का निरीक्षण, स्वास्थ्य टीमों को डोर-टू-डोर निर्देश*
एडीएम ने बाढ़ चौकियों और चिकित्सा कैंपों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर दस्तक देकर सभी परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। एडीएम ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक होता है, इसलिए हर व्यक्ति तक दवाएं और टीकाकरण पहुंचाना जरूरी है।