(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ( खीरी)बनबसा बैराज से लगातार पानी की हो रही रिलीजिंग के बाद बढ़ा शारदा नदी का जलस्तर।खतरे के निशान को पानी ने किया पार।नगला रोड पर चलने लगा बाढ़ का पानी।प्रशासन अलर्ट, कल आजादनगर और बर्बाद नगर में घुसा था नदी का पानी। बनबसा बैराज से रिलीज किए गए करीब दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी के चलते बढ़ी नदी।