(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )

पलिया कलां (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष पलिया के नेतृत्व में आज दिनांक- 01.09.2025 को थाना पलिया पुलिस द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 363/2025 धारा 3(5)/191(2)/238(ख)/103(1)/352/351(3) बीएनएस व 3(1)द,ध/3(2)(va)/3(2)(v) SC/ST Act में वांछित 04 नफर अभियुक्तों 1.दीपेन्द्र कुमार उर्फ गोलू 2.रामखेलावन पुत्र स्व0 कंठू लाल 3.सोनू उर्फ सोनेलाल पुत्र रामखेलावन 4.अंजली पुत्री रामखेलावन निवासीगण ग्राम फरसहिया थाना पलिया जिला खीरी को घटना में प्रयुक्त एक अदद ईंट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना पलिया पर दिनांक 27.08.02025 को ग्राम नगला, मेलाघाट रोड पर गन्ने के खेत में एक अज्ञात शव (पुरुष) मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी शिनाख्त हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के उपरांत अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक करन भार्गव पुत्र स्व0 दौलतराम पासी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम फरसहिया थाना पलिया जनपद खीरी के रूप में हुई । जिसमें मृतक की माँ श्रीमती सोमवती द्वारा दी गई तहरीरी सूचना के आधार पर दिनांक 30.08.2025 थाना पलिया पर मु0अ0स0 363/25 धारा 3(5)/ 191(2)/238(ख)/103(1)/352/351(3) बीएनएस व 3(1)द,3(1)ध,3(2)(va),3(2)(v) SC/ST Act पंजीकृत किया गया। मुकदमें में नामित अभियुक्तगण उपरोक्त को पलिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.09.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो ने दौराने पूछताछ बताया कि मृतक करन भार्गव का मेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, कई बार मृतक करन उपरोक्त को समझाने पर भी वह नही मान रहा था । तब हम लोगो ने दिनांक 27.08.2025 को अपनी बहन से मृतक करन को फोन कराकर उसे पलिया बुलाया । उसके उपरांत हम सभी लोगो ने मिलकर उसकी हत्या करने के उपरांत उसके शव को गन्ने के खेत में ले जाकर फेंक दिया था । मुकदमें में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.दीपेन्द्र कुमार उर्फ गोलू निवासी ग्राम फरसहिया थाना पलिया खीरी ।
2.रामखेलावन पुत्र स्व0 कंठू लाल निवासी ग्राम फरसहिया थाना पलिया जिला खीरी ।
3.सोनू उर्फ सोनेलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम फरसहिया थाना पलिया जिला खीरी ।
4.अंजली पुत्री रामखेलावन निवासी ग्राम फरसहिया थाना पलिया जिला खीरी ।

*बरामदगी का विवरण*
1.हत्या में प्रयुक्त एक अदद ईंट ( अभियुक्तगणों की निशांदेही पर )
2.घटनास्थल से प्राप्त मृतक के एक जोड़ी जूते ( अभियुक्तगणों की निशांदेही पर )
3.घटनास्थल से प्राप्त मृतक का आधार कार्ड एवं 100 रूपये ( अभियुक्तगणों की निशांदेही पर )

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष श्री पंकज त्रिपाठी थाना पलिया जनपद खीरी ।
2.व0उ0नि0 रामजीत यादव थाना पलिया जनपद खीरी ।
3.उ0नि0 सुरेश चन्द्र थाना पलिया जनपद खीरी ।
4.उ0नि0 प्रेमनारायण सरोज थाना पलिया जनपद खीरी ।
5.हे0कां0 जितेन्द्र कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
6.कां0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी ।7.कां0 पवन वर्मा थाना पलिया जनपद खीरी ।
8.कां0 विजय तिवारी थाना पलिया जनपद खीरी ।9.कां0 अजीत कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
10.म0आ0 अनामिका थाना पलिया जनपद खीरी ।11.म0आ0 राखी थाना पलिया जनपद खीरी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *