(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 01 सितंबर। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से जनपद के सभी एसडीएम, बीडीओ और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर शासन की प्राथमिकताओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व डीपीआरओ विशाल सिंह मौजूद रहे।
*आईजीआरएस प्रकरणों की मॉनिटरिंग खुद करें अधिकारी : डीएम*
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने दो टूक कहा कि आईजीआरएस एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग अधिकारी स्वयं करें। अधीनस्थों की रिपोर्ट को बिना देखे पोर्टल पर अपलोड न किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे आख्या में न केवल गुणवत्ता आएगी, बल्कि जिम्मेदारी भी स्पष्ट होगी। तहसीलवार जन्म प्रमाणपत्र की लंबित फाइलों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि 15 दिन से अधिक की पेंडेंसी किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। तीन दिन में लंबित प्रमाणपत्र जारी करने होंगे, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
*गो आश्रयों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करें, सड़कों पर विचरते गोवंश को तत्काल करें सुरक्षित*
डीएम ने स्पष्ट कहा कि गोवंश संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आश्रयों में चारा-पानी, शेड और चिकित्सीय सुविधा दुरुस्त की जाए। सड़कों से हटाकर गोवंश को पहुंचाएं आश्रय
डीएम ने कहा कि सड़कों पर विचरते गोवंश न केवल यातायात में बाधा डालते हैं बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। इसलिए विशेष अभियान चलाकर सभी आवारा गोवंश को सुरक्षित आश्रयों तक पहुंचाया जाए।
*बीडीओ रोज फील्ड में उतरें, डीएम करेंगी क्रॉस चेक*
डीएम ने नगर निकायों को चेताया कि बरसात के मद्देनजर जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत पंपिंग कर पानी निकाला जाए। बीडीओ को आदेशित किया कि वे प्रतिदिन जनता दर्शन के बाद फील्ड में निकलें और गांव-गांव विजिट करें। डीएम ने कहा कि इसकी क्रॉस चेकिंग वह स्वयं करेंगी।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देशित किया कि आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में नियत तिथि का इंतजार न किया जाए। सीएम संदर्भ, आईजीआरएस और जनता दर्शन से प्राप्त शिकायतों का क्विक डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता से संवाद अवश्य करें और समाधान की जानकारी दें। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर निकायों को हिदायत दी कि जन सुविधाओं को प्राथमिकता से बेहतर बनाया जाए। बरसात को देखते हुए कचरा निस्तारण, जलभराव और गंदगी की नियमित पड़ताल कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।