(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया (कलां)उपनिबंधन कार्यालय पलिया के उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी की 30 अगस्त को उनकी सरकारी सेवा से निवृत होने पर पलिया के विधि विहान लॉन में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन काफी भव्यतापूर्वक किया गया जिसका सफल और कुशलता पूर्वक संचालन अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन द्वारा किया गया।
विदाई समारोह में उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी को अधिवक्ता गणों, डीड राइटर्स सहित विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने फूल मालाओं व उपहार आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। अमित महाजन ने राम दरबार भेंट कर प्रमोद कुमार गोस्वामी को किया सम्मानित।
विदाई एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी का आत्म परिचय प्रस्तुत कर उनके स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की 35 वर्षों की बेदाग और निर्विवाद सेवा का उल्लेख किया गया। तत्पश्चात उपनिबंधक प्रमोद गोस्वामी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनके द्वारा सपत्नीक केक कटवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि विगत 35 वर्षों की सेवा काल में आगरा, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, झांसी, बाराबंकी से पलिया कलां में आकर वह सेवानिवृत्त हो रहे है, इन सभी जगहों पर पलिया कलां के सम्मानित अधिवक्तागणों और डीड राइटर्स एवं गणमान्य नागरिकों का जो सहयोग और स्नेह मुझको प्राप्त हुआ है ऐसा कही और नहीं महसूस कर पाया, आज पलिया मेरा दूसरा घर जैसा हो गया है और अपने संबोधन के दौरान वह काफी भावुक भी हो गए जिसको देखकर विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम हो चली जिसको संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने समय समय पर हास्य प्रसंग और शायरी आदि के माध्यम से माहौल को खुशनुमा किया।
विदाई एवं सम्मान समारोह को जनपद कुशीनगर की तमकुहीराज के उपनिबंधक जितेन्द्र मिश्रा, निघासन उपनिबंधक भूपेश पाण्डेय, प्रभारी उपनिबंधक मोहम्मदी मुकेश पाण्डेय, प्रभारी उपनिबंधक धौरहरा विनय कुमार गोंड, सहित पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो, महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामभक्त, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः मधुसूदन तिवारी, श्रीश द्विवेदी, रामप्रकाश पाल, अफसर अली,सुरेश ओझा,पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल,राम लखन सिंह,जगदीश चंद्र सोनी, पूर्व महामंत्री अमित महाजन, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राठौर, पूर्व संयुक्त मंत्री हृदय नारायन मौर्य, मनोज राठौर सहित अन्य वक्ताओ ने संबोधित कर उपनिबंधक प्रमोद कुमार गोस्वामी के अच्छे व्यवहार और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी और उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इनके अतिरिक्त विदाई एवं सम्मान समारोह में पलिया के गणमान्य नागरिक समाजसेवी आलोक मिश्रा, राकेश गर्ग पप्पी, संदीप कुमार कोहली, असलम अली, हरिंदर सिंह सोनी, कमलेश राय, विजय कुमार शर्मा एडवोकेट, दीपक पाण्डेय, आनंद प्रकाश,कमलेश कुमार, आकाश वर्मा, शेखर नाग,मंगल सिंह मौर्य,पाल, अभय दीपक श्रीवास्तव व स्टाम्प विक्रेता सतीश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव व कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव पंकज, हरिओम सहित डीड राइटर्स प्रमोद कुमार सिंह, कामिनी देवी, सुंदर सिंह वर्मा अमितेश श्रीवास्तव, कालीचरण, राजेश श्रीवास्तव,अमित सिंह एवं प्रियम मिश्रा, दिलीप कुमार, आदित्य कुमार भूपेंद्र, दीपक यादव,विकास सिंह, राकेश सिंह आदि ने भी उपनिबंधक प्रमोद गोस्वामी को सम्मानित किया।
विदाई समारोह में आए हुए अतिथिगणों, अधिवक्तागण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं का आभार उपनिबंधक कार्यालय पलिया में आई नवागत कार्यालय प्रभारी/निबंधन लिपिक शमीम बानो ने प्रकट किया।
विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज(डिनर) से संपन्न हुआ।