(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 31 अगस्त। सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलराया के सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम किसानों के लिए खास रहा। न केवल उन्हें आधुनिक कृषि उपकरणों की सौगात मिली, बल्कि गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और लागत घटेगी। किसान विश्वम्भर, कुलदीप कौर, रतन सिंह, अमर्त्य, रामनरेश, रवेश व अशोक कुमार को नैपसेक स्प्रे मशीनें दी गईं। वहीं जसवंत सिंह, सतनाम सिंह, प्रसन्नजीत सिंह और राधेश्याम को सोलर फेंसिंग प्रदान की गई। इसके अलावा निर्मल कौर, अनिल सिंह और संतोष सिंह को ट्रेंच ओपनर सौंपा गया।

*गन्ना आयुक्त ने किया चीनी मिल पदाधिकारियों व किसानों से संवाद*
*सुझावों पर अमल व समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा*

गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने चीनी मिल पदाधिकारियों और किसानों के साथ सीधा संवाद किया। गन्ना आयुक्त ने कहा कि किसानों के बिना चीनी उद्योग अधूरा है। उन्होंने सभागार में मौजूद गन्ना किसानों का फीडबैक और सुझाव ध्यानपूर्वक सुना। प्राप्त सुझावों पर अमल करने और किसानों की समस्याओं के सक्षम स्तर से समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान उप गन्ना आयुक्त ने भी किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सारगर्भित उत्तर दिए। किसानों ने चीनी मिल संचालन, गन्ना आपूर्ति और तकनीकी सुविधाओं से जुड़े कई बिंदु सामने रखे, जिन पर अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रबंधक राजेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, उप गन्ना आयुक्त डॉ. आरडी द्विवेदी, एसडीएम राजीव निगम, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में चीनी मिल के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *