(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 31 अगस्त। सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलराया में गन्ना सीजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। रविवार को नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीडीओ अभिषेक कुमार व एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ चीनी मिल का निरीक्षण किया और रिपेयर व मेंटेनेंस कार्यों की प्रगति जानी।

गन्ना आयुक्त ने मिल परिसर का भ्रमण कर मिल हाउस, बॉयलर हाउस, पावर हाउस और सेंट्रीफ्यूगल हाउस की मशीनरी मरम्मत व रखरखाव की स्थिति की गहन समीक्षा की। प्रधान प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि टरबाइन और अल्टेर्नेटर की सर्विस पूरी हो चुकी है। 15 अक्टूबर तक ट्रायल और नवंबर के प्रथम सप्ताह में मास्टर ट्रायल प्रस्तावित है। 15 नवंबर तक मिल संचालन शुरू हो जाएगा।

*स्टॉपेज और ब्रेकडाउन कम रखने पर जोर*
निरीक्षण के दौरान गन्ना आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संचालन अवधि में स्टॉपेज और ब्रेकडाउन को न्यूनतम रखा जाए। इसके लिए मरम्मत व रखरखाव कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने बागस एलीवेटर, क्रॉस कैरियर व ऑक्सिलियरी कैरियर की कार्यप्रणाली देखी और मशीनें चलवाकर उनकी क्रियाशीलता परखी।

*संपूर्णानगर चीनी मिल की प्रगति भी जानी*
इस दौरान मौके पर मौजूद किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड संपूर्णानगर के प्रधान प्रबंधक से भी गन्ना आयुक्त ने रिपेयर व मेंटेनेंस की तकनीकी और भौतिक प्रगति के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण में सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, उप गन्ना आयुक्त डॉ. आरडी द्विवेदी, एसडीएम राजीव निगम, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, मुख्य रसायनविद राजेश त्रिपाठी व सहायक अभियंता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *