(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी शारदानगर में बन रहे नए थाना भवन और आवासीय परिसर की तैयारियों का रविवार को नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की बारीकी से पड़ताल की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समयसीमा में हर हाल में पूरा किया जाए।
गन्ना आयुक्त ने निर्माणाधीन भवन का चप्पा-चप्पा देखा और प्रगति का आकलन किया। उन्होंने निर्माण कार्य की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। नक्शे पर परियोजना की डिजाइन और स्वरूप समझते हुए उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक चरण की जानकारी ली। कहा कि जो भी कार्य हो, वह तकनीकी मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान गन्ना आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि तय समय सीमा में सभी भवन और आवासीय परिसर का निर्माण पूरा किया जाए। साथ ही सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य तय गति से आगे बढ़ रहा है और लक्ष्य समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित थर्ड पार्टी निरीक्षण किया जा है परंतु एक किस्त प्राप्त नहीं हुई है, इसपर उन्होंने अपर मुख्य सचिव को संबोधित किस्त रिलीज किए जाने हेतु अशासकीय पत्र भिजवाए जाने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।