(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)आई० एस० सी० बोर्ड द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के जोनल लेवल में प्रतिभाग कर रही पलिया कलां के प्रतिष्ठित विद्यालय गुरुकुल अकैडमी पलिया की टीम जो कि बरेली जोन का प्रतिनिधित्व कर रही है उसने जोनल लेवल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है और 3 छात्रों को राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए चुना गया है।
राष्ट्रीय खेल में तीन विद्यार्थियों का चयऩित किया गया है उनके नाम हैं कुलजीत सिंह अनमोल सिंह व गुरवीर सिंह।