(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी 30 अगस्त। जिले के विकास कार्यों की प्रगति और विभागीय योजनाओं का बारीकी से आकलन करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे के पहले दिन अटल सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित निगरानी पर विशेष जोर देते हुए अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की योजनाबद्ध छापेमारी के निर्देश दिए। गोला कॉरिडोर परियोजना की सुस्त रफ्तार पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में संचालित सभी योजनाओं की प्रगति समयबद्ध और पारदर्शी होनी चाहिए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*वित्त पोषित संस्थानों की निगरानी जरूरी*
नोडल अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग से वित्त पोषित विद्यालयों, आश्रय स्थलों और वृद्धाश्रमों की स्थिति पर सवाल किए। कहा कि जहां-जहां सरकार से वित्त पोषण हो रहा है वहां नियमित निरीक्षण और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में बीएसए से ऑपरेशन कायाकल्प और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निर्माण की प्रगति जानी। वहीं पीडी ग्रामीण विकास एसएन चौरसिया ने बताया कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 2665 लक्ष्यों के सापेक्ष 2293 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि सीएम आवास योजना के तहत 3997 में से 3780 आवास तैयार हो चुके हैं।

डीसी मनरेगा ने कार्यों और मानव दिवस सृजन की जानकारी दी। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि मोहम्मदी ब्लॉक की 90 महिलाएं ब्लॉक प्रिंटिंग का काम कर रही हैं। नोडल ने निर्देश दिए कि महिलाओं को समूह से जोड़कर सशक्त बनाया जाए और त्योहारों पर बेस्ट प्रैक्टिस मॉडल विकसित किया जाए।

नोडल ने उपायुक्त उद्योग से सीएम युवा उद्यमी योजना, ओडीओपी और स्वरोजगार योजना की प्रगति जानी और युवाओं को अभियान चलाकर अधिक से अधिक बैंक समन्वय से रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने को कहा। पीओ डूडा ने पीएम आवास शहरी की प्रगति बताई। नोडल ने निर्देश दिए कि एनयूएलएम के तहत 100 महिलाओं को आरसेटी से ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाए।

एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि समितियों में 60 गोदामों के लक्ष्य के सापेक्ष 51 तैयार हो चुके हैं। वहीं बी पैक्स समितियों द्वारा जनसुविधा केंद्र और जनऔषधि केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं। सीवीओ ने गौ आश्रय स्थलों की स्थिति बताई। पीओ नेडा ने पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी। नोडल ने कहा कि सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों को सोलर ऊर्जा से संतृप्त किए जाने का डेटाबेस तैयार किया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत से रिवैंप योजना और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की प्रगति भी जानी गई।

*हर गांव तालाब मुहिम में 1030 तालाब तैयार, महिलाओं को मिलेगा रोजगार का नया जरिया*
नोडल अधिकारी के समक्ष सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में “हर गांव तालाब” मुहिम पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 1030 तालाब बन चुके हैं, जिनसे गांवों में पानी का संरक्षण तो होगा ही, साथ ही महिलाओं को सिंघाड़ा, मखाना और मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आजीविका के नए साधन मिलेंगे।

*नोडल अधिकारी ने महिलाओं को सौंपे चेक, योजनाओं से किया लाभान्वित*
नोडल अधिकारी गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल,एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ सरस्वती प्रेरणा स्वयं सहायता समूह व देवी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 67,500-67,500 रुपये का सीएलएफ फंड का डेमो चेक प्रदान किया। साथ ही एनआरएलएम के तहत 10 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में ब्लॉक धौरहरा के अंतर्गत जीरो पॉवर्टी के तहत चिन्हित छह लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इनमें पीएम आवास योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेसिक शिक्षा (छात्र पंजीकरण/ड्रेस वितरण), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (शौचालय), श्रम कार्ड (BOCW), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, सोकपिट (SLWM), किसान सम्मान निधि, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड योजना व आयुष्मान कार्ड योजना शामिल रहीं।अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं से संतृप्त कर लाभ प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *