(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ( खीरी)*लगदहन की उर्मिला देवी ने पति खोया, तो मिर्चिया की ममता देवी ने खोया अपना बेटा, मृतकों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, परिजनों को सांत्वना दी , और हर जरूरत पड़ने पर साथ देने का वादा किया*
पलिया विधानसभा में सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम लगदहन में मृतक कलेक्टर निषाद पुत्र धनीराम के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक की पत्नी उर्मिला देवी को विधायक रोमी साहनी ने दी *15000 पन्द्रह हजार रुपए* की आर्थिक मदद, इसके बाद ग्राम मिर्चिया में मृतक धर्मेंद्र मदेशिया पुत्र संजय के घर पहुंचे विधायक, मृतक की मां ममता देवी को विधायक रोमी साहनी ने दिए *15000 पंद्रह हजार रुपए*, ग्राम सरखनापुरव की लज्जावती ने विधायक रोमी साहनी को बताया कि उनके पति अर्जुन का एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, विधायक रोमी साहनी ने तुरन्त *5000 पांच हजार रुपए* की आर्थिक सहायता दी ।