(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 02 अगस्त। शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, मंझरा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 20वीं किस्त हस्तांतरण समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिले के 238 किसानों (178 पुरुष व 60 महिलाएं) ने प्रतिभाग कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
समारोह का आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा, विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने सरकार की विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कृषकों से इनका लाभ उठाने की अपील की। उनके साथ किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष इंजीनियर अंकित अवस्थी, भाजपा शिक्षा संकल्प प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलभूषण व उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र ॥ के प्रमुख डा. राकेश कुमार सिंह ने सभी कृषक बन्धुओं का स्वागत के साथ-साथ केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।प्राकृतिक खेती और पशुपालन पर जोर
उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने प्राकृतिक खेती, फसल बीमा योजना से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मौजूदा मौसम को ध्यान में रखते हुए गन्ना, धान और पशुओं की विशेष देखभाल की सलाह दी।
कार्यक्रम में उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुमारी वंदना ने ड्रिप सिंचाई की तकनीक समझाई। उद्यान विशेषज्ञ आर्य देश दीपक मिश्रा ने भूजल संरक्षण, स्प्रिंकलर विधि और फल-सब्जी उत्पादन पर व्यावहारिक सुझाव दिए। पादप संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार पांडेय ने ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ अभियान के अंतर्गत फर्टीगेशन, कीटनाशक एवं रोग नाशक उपयोग की विधियां स्पष्ट कीं। उन्होंने रोग-कीट प्रबंधन को लेकर तकनीकी जानकारी भी दी।
*किसानों को मिला 2000-2000 रुपये का लाभ* : कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को लगभग ₹20,500 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। अधिकांश किसानों ने मौके पर ही जानकारी दी कि उन्हें ₹2000 की किस्त प्राप्त हो गई है।कार्यक्रम के अंत में प्रक्षेत्र प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने कृषकों को खेतों का भ्रमण कराया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सभी कृषकों का स्वागत किया और उन्हें जलपान कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
*किसान सम्मान निधि : ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायत तक गूंजा योजनाओं का संदेश*
जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में जनसामान्य का व्यापक उत्साह देखने को मिला। जनपद के सभी 15 विकासखंड कार्यालयों के सभागारों में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 1,586 कृषकों (1,325 पुरुष एवं 261 महिला) ने भाग लिया। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित सजीव प्रसारण में भारी भागीदारी दर्ज की गई, जहाँ कुल 39,581 कृषकों (28,554 पुरुष एवं 11,027 महिला) ने सहभागिता की।