(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 02 अगस्त। जिले में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित हरिशंकरी पौधारोपण अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला। शनिवार को तहसील लखीमपुर परिसर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने लोक भारती के पदाधिकारियों व पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे रोपे।

इस अवसर पर डीएम ने सभी नागरिकों से अधिकाधिक पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि हरिशंकरी वृक्षों का समूह भारतीय संस्कृति, पर्यावरणीय संतुलन और स्वास्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने लोक भारती के प्रयासों और पर्यावरण मित्रों के योगदान की सराहना भी की।

*जनसहभागिता से बना हरियाली का महाअभियान*
पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम सदर अंजनी कुमार सिंह, प्रांत समरसता प्रमुख डॉ. राम नरेश शर्मा, लोकभारती जिला संयोजक अतुल रस्तोगी, हरिशंकरी अभियान के जिला संयोजक मानवेंद्र सिंह ‘संजय’, सह संयोजक राममोहन गुप्त, विशाल सेठ, मयूरी नागर, नगर संयोजक सीमा गुप्ता, अनुश्री गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव, कुसुम गुप्ता सहित पर्यावरण मित्र समूह के प्रतिनिधि और अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

*सभी तहसीलों में रोपे गए हरिशंकरी पौधे*
जिले की सभी सात तहसीलों में भी यह अभियान एक साथ संचालित हुआ, जहां लोक भारती के पदाधिकारियों की उपस्थिति में उप जिलाधिकारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने हरिशंकरी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed