(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर पलिया कलां खीरी में कम्प्यूटर लैब में A. C, वाटर कूलर , ओपेन जिम का उद्घाटन एवं एक शिक्षण कक्ष का संगठन मंत्री जी ने किया भूमि पूजन
आज दिनांक 01-08-2025 दिन मंगलवार को श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां – खीरी में कम्प्यूटर लैब में A. C, वाटर कूलर , ओपेन जिम का उद्घाटन एवं एक शिक्षण कक्ष का लोकार्पण माननीय हेमचंन्द्र ( क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारतीय पूर्वी उ.प्र.)के कर कमलों द्वारा, रामजी सिंह प्रदेश (निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति उ. प्र.),.मिथलेश अवस्थी ( प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति )की अध्यक्षता में सुरेश सिंह ( संभाग निरीक्षक ) की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। लोकार्पण के पश्चात अतिथि महानुभावों के द्वारा परिसर में पौधे लगाए गए। रोटरी क्लब के पदाधिकारी अनूप श्रीवास्तव जी ( प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ), संदीप कोहली ( SEC), डीके श्रीवास्तव ,. गगन मिश्रा सलिल अग्रवाल .राजीव गुप्ता ,. राजेंद्र कुमार वर्मा . रितेश अग्रवाल मा. सीताराम गर्ग के द्वारा प्रदस्त कम्प्यूटर लैब मे AC, वाटर कूलर , ओपेन जिम एवं एक शिक्षण कक्ष विद्यालय को दान में दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि महानुभावों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथि महानुभावों का परिचय कराया गया। मा. संगठन मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या भारती का शिशु /विद्या मन्दिर चलाने का उद्देश्य है कि अच्छी संस्कार युक्त एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा की व्यवस्था करना है। आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षण अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि *दान देने के लिए मन चाहिए धन तो ईश्वर देता ही है।* और उन्होंने चौपाई के माध्यम से बताया कि “गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई” अर्थात जब भगवान राम गुरु के पास पढ़ने गए तो उन्होंने बहुत ही कम समय में सारी विद्या प्राप्त कर ली । विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि *”यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवताः”* अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं, इस कार्यक्रम में मातृ भारती की सभी पदाधिकारी , श्रीमती रीता सिंह , श्रीमती कुमुद महेन्द्रा , नीतू सिंह , श्रीमती सुमन मौर्या,श्रीमती सुषमा कनौजिया , पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी भैया,एकल विद्यालय, छात्र सांसद, कन्या भारती, N.C.Cके भैया/बहिन , विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी , सह प्रबंधक शिवपाल सिंह ,पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय नारायण महेंद्रा, एवं सभी वरिष्ठ पत्रकार बंधु,नगर के सम्मानित गणमान्य अभिभावक बंधु , समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed