(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी, 01 अगस्त। सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा व विधायक अमन गिरी ने गोला के प्रमुख धार्मिक स्थलों और मार्गों का पैदल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान भूतनाथ मंदिर, छोटी काशी शिव मंदिर तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, गलियों और श्रद्धालु मार्गों पर भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, जल आपूर्ति, रोशनी, शौचालय और चिकित्सा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया।
*श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले, हर चरण की मॉनिटरिंग होगी : डीएम*
भ्रमण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सावन का यह मेला आस्था का विषय है और लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है। मंदिर मार्गों से लेकर मेले के हर सेक्टर में साफ-सफाई, दुर्घटना रहित मार्ग और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मंदिर समिति से साफ-सफाई के लिए वालंटियर्स की तैनाती करने को भी कहा।
*पैदल भ्रमण कर रूट मैप का लिया अवलोकन*
डीएम, एसपी और विधायक ने प्रशासनिक टीम संग नक्शे के माध्यम से कांवर यात्रा मार्ग और श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी समझा। मौके पर खड़े होकर प्रत्येक मार्ग की चौड़ाई, संभावित भीड़, निकासी मार्ग और बैरिकेडिंग की स्थिति पर गहन चर्चा की गई। रूट मैप को व्यवस्थित कर अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
*सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद : एसपी*
एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, महिला पुलिस की तैनाती, भीड़ नियंत्रण के लिए जवानों की संख्या और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
विधायक अमन गिरी ने कहा कि यह मेला सिर्फ धार्मिक नहीं, सामाजिक समरसता और स्थानीय आस्था का प्रतीक है। प्रशासनिक प्रयासों के साथ जनप्रतिनिधियों और आम जनता की सहभागिता से इस आयोजन को और बेहतर बनाया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ गोला, तहसीलदार भीमसेन सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।