(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)पलिया नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था यथार्थ सेवा समिति द्वारा स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्थानीय प्रेसिडेंट पार्क में स्थापना दिवस के साथ ही तीज उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यथार्थ सेवा समिति अध्यक्ष बीना गुप्ता एवं महामंत्री दीपशिखा गुप्ता के निर्देशन में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि
उप जिलाधिकारी श्रीमती आरती यादव और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया गया ।आन्या और तान्या गुप्ता के द्वारा गणेश वंदना के
पश्चात बारिश और सावन पर आधारित सुंदर गीतों के संयोजन पर समिति की सदस्यों अभिलाषा गरिमा संगीता अलका उर्मिला भावना निक्की और पुष्पा ने ग्रुप डांस के द्वारा सभागार में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।इसी क्रम में शाइनी गुप्ता ने अपने सिर पर रखी मटकी पर आग जलाकर बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसने हाल में उपस्थित सभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया तत्पश्चात गोल्डन फ्लावर स्कूल की छात्राओं ने पंजाब की संस्कृति दर्शाते हुए भांगड़ा गिद्दा दो सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओल्ड इस गोल्ड रहा जिसमें समिति की वरिष्ठ महिलाओं कुमुद महिंद्रा मीनाक्षी गुप्ता अलका गुप्ता जयंती बरनवाल मीनाक्षी गुप्ता शशि गुप्ता राजेश गुप्ता शारदा अरोरा ,सुधा मिश्रा, सुशीला गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल ,सुधा गुप्ता को उनके व्यक्तित्व अनुसार टाइटल देकर उन्हे क्राउन पहनकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की ।समिति की अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कहा कि यह समिति एक परिवार की तरह है यहां मिलजुल कर हम सब समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में अपना हर संभव सहयोग देते हैं और आगे भी हमारी संस्था जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रही थी
महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने कहा कि यथार्थ सेवा समिति अपनी स्थापना से लेकर आज तक लगातार विभिन्न कार्य जैसे बच्चों के निशुल्क शिक्षा वृक्षारोपण निर्धन कन्या विवाह जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता से उन्हे रोजगार कराकर आत्मनिर्भर बनाने, कंबल वितरण कोरोना काल में घर-घर जाकर भोजन एवं राशन वितरण, पर्यावरण संरक्षण महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन शिविर तथा समाज में फैली बुराइयों की रोकथाम हेतु अनेक जागरुकता कार्यक्रम करती चली आ रही है जिसमें कि समिति से जुड़ी सभी महिला सदस्यो के साथ ही नगर के गणमान्य व्यक्ति हर तरीके से अपना सहयोग देते हैं ।
इस अवसर पर यथार्थ सेवा समिति की संरक्षिका हरदीप कौर मांगट, ,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता की पुत्रवधू न्यायिक जज इशिता गुप्ता
डॉ शिल्पी श्रीवास्तव श्रीमती सावी चौहान, डॉ नीतू वर्मा,डॉ नूपुर पांडे के साथ ही पलिया नगर की अनेक गणमान्य महिलाएं गीतांजलि अग्रवाल, दीपाली आनंद,नीरू गुप्ता , वर्षा गर्ग ,शची मिश्रा, पारुल एवं वंशिका चौहान ,नीतू बंसल, रेखा जायसवाल ,ममता, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे स्थापना दिवस के अवसर पर यथार्थ सेवा समिति में तन मन धन से अपना सहयोग देने वाली सभी पदाधिकारियों और लगभग ७० सदस्यों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
तीज क्वीन का खिताब भावना मोहित गुप्ता को प्रदान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री दीपशिखा और डॉ.दीपिका गुप्ता ने किया कार्यक्रम को संपन्न कराने में रुचि अग्रवाल, मोना मल्होत्रा पूर्णिमा जायसवाल, पूनम, पुष्पा , पूजा,शशि ,उर्मिला शुक्ला इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा अंत में अध्यक्ष बीना गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों और यथार्थ सेवा समिति परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था निरंतर सफलता प्राप्त कर रही है वैसे ही आने वाले सालों में यथार्थ सेवा समितिसभी के सहयोग और मार्गदर्शन से एक नया मुकाम हासिल करेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed